महाराष्ट्र के किसानों को नुकसान का मुआवजा दे केन्द्र

Center should compensate the farmers of Maharashtra for the loss
महाराष्ट्र के किसानों को नुकसान का मुआवजा दे केन्द्र
सुप्रिया सुले ने उठाया मुद्दा महाराष्ट्र के किसानों को नुकसान का मुआवजा दे केन्द्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा लोकसभा में उठाया और सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होने यह मुद्दा सोमवार को शून्यकाल के दौरान उठाया। सुप्रिया सुले ने कहा कि इस साल भारी बारिश से महाराष्ट्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते प्रदेश में 25 हजार हेक्टेयर जमीन में लगी फसलों का नुकसान हुआ है। राकांपा सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राहत कोष से महाराष्ट्र के किसानों को मदद उपलब्ध कराए। महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र भी लिखा है। सांसद सुले ने सरकार से महाराष्ट्र के किसानों को ज्यादा-से-ज्यादा मुआवजा देने की मांग भी की है। 
 

Created On :   13 Dec 2021 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story