जानवरों को महामारी रोगों से बचाने के लिए केंद्र 14 अप्रैल को लॉन्च करेगी वन हेल्थ योजना

Center to launch One Health Scheme on April 14 to protect animals from epidemic diseases
जानवरों को महामारी रोगों से बचाने के लिए केंद्र 14 अप्रैल को लॉन्च करेगी वन हेल्थ योजना
महाराष्ट्र जानवरों को महामारी रोगों से बचाने के लिए केंद्र 14 अप्रैल को लॉन्च करेगी वन हेल्थ योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार जानवरों को प्रभावित करने वाली महामारी रोगों से बचाने के लिए पशु महामारी तैयारी पहल (एपीपीआई) और विश्व बैंक के सहयोग से एनिमल हेल्थ सिस्टम सपोर्ट फॉर वन हेल्थ (एएचएसएसओएच) नामक एक परियोजना 14 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। यह परियोजना शुरुआत में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में कार्यान्वित की जा रही है, जहां पशुओं की महामारी से सबसे ज्यादा मौत हुई है।

पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कई बीमारियां जानवरों से मानवों में पहुंच रही है। भविष्य की महामारी से लोगों, जानवरों और पर्यावरण के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दृष्टि से एक समग्र वन हेल्थ नामक परियोजना शुरू की जा रही है। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला 14 अप्रैल को इसकी शुरुआत करेंगे। यह परियोजना शुरुआत में पांच राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आसाम और ओडिशा में लागू की जा रही है। इस परियोजना के तहत पांच राज्यों के 151 जिलों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पशु सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय और जिला स्तर की 75 प्रयोगशालाओं, 300 पशु चिकित्सा अस्पतालों का उन्नयन करने के साथ 9000 पैरा वेटरिनेरियन पेशेवरों और 5500 पशु चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। सचिव ने बताया कि यह परियोजना 1228.70 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रुप में पांच साल की अवधि के लिए लागू की जा रही है।

सचिव ने एक सवाल के जवाब में दुध के बढती कीमतों के लिए चारे के कीमतों में बढोतरी वजह बताया है। उन्होंने हालांकि इस बात से इंकार किया कि देश में दुध के उत्पादन में कमी आई है, लेकिन यह भी कहा कि आगामी समय में दुग्ध पदार्थों को आयात करने की जरूरत पड़ सकती है।
 

Created On :   5 April 2023 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story