10 लाख युवाओं को रोजगार देने की केन्द्र की घोषणा भ्रामक - राकांपा

Centers announcement of providing employment to 10 lakh youth is misleading - NCP
10 लाख युवाओं को रोजगार देने की केन्द्र की घोषणा भ्रामक - राकांपा
बेरोजगारी बढ़ी 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की केन्द्र की घोषणा भ्रामक - राकांपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार देने संंबंधी केन्द्र सरकार की घोषणा को बेरोजगारों को भटकाने की कोशिश करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक प्रो नवीन कुमार ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव करीब आते देख सरकार इस तरह की भ्रामक घोषणाएं कर रही है। नवीन कुमार ने कहा कि सरकार जिन पदों को भरने की बात कर रही है, ये सरकारी पद स्वीकृत पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं, उन पर बहाली की जाएगी। नए पद सृजित नहीं होंगे। इसका मतलब है कि मोदी सरकार 10 वर्ष के अपने कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष सिर्फ एक लाख युवाओं को रोजगार दे पाएगी, जबकि इसके लिए 22 करोड़ से अधिक युवाअों ने आवेदन किया है। राकांपा नेता ने मांग की कि सरकार बेरोजगारों की बहाली में स्थायित्व और पारदर्शिता लाए, न कि इन्हें भटकाने का काम करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है।

Created On :   25 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story