- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 25 अक्टूबर से पहले भरे जाएंगे...
25 अक्टूबर से पहले भरे जाएंगे मुंबई-नाशिक हाईवे के गड्ढे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि मुंबई-नाशिक महामार्ग के गड्ढे भरने का काम तेज रफ्तार से जारी है। यह काम 25 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र व महाराष्ट्र सरकार को सड़कों के गड्ढे को लेकर और अधिक गंभीर होने को कहा था। क्योंकि सड़कों पर गड्ढे के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसके मद्देनजर प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि 25 अक्टूबर से पहले सड़कों के गड्ढे भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने मुंबई-नाशिक महामार्ग के गड्ढों को लेकर अखबारों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए इस पर केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा था। यह महामार्ग पुराने मुंबई-आगरा महामार्ग का हिस्सा है। सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि महामार्ग के अंतर्गत आनेवाले ठाणे व वडापे (24 किमी) के बीच मरम्मत कार्य जारी है। तीन टीमें इसके लिए काम कर रही हैं। यदि बारिश नहीं हुई तो मंगलवार तक यह काम हो जाएगा। जबकि वडापे से नाशिक (97 किमी) के बीच गड्ढे भरने का काम तीन सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा। इस काम में सात टीमें लगी हुई हैं। मामले की अगली सुनवाई तक महामार्ग का जो हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित है उसे भी ठीक कर लिया जाएगा।
इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने सिंह को महामार्ग पर हुए कार्य की स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   4 Oct 2021 6:08 PM IST