- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केन्द्र सरकार बढ़ती महंगाई से आम...
केन्द्र सरकार बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए उठाए कदम - सांसद सुले
By - Bhaskar Hindi |9 Dec 2021 4:41 PM IST
मांग केन्द्र सरकार बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए उठाए कदम - सांसद सुले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को लोकसभा में महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए इससे लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से देश में पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढते जा रहे है जिससे आम लोगों की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कहती है कि इससे निजात पाने के लिए राज्य को टैक्स कम करना चाहिए। सहकारिता संघवाद में केन्द्र सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह भी टैक्स कम करें। लिहाजा सरकार से गुजारिश है कि पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर आदि चीजों के लगातार दाम बढ़ रहे है उसमें हस्तक्षेप करें और राज्यों की गरीब जनता को इससे राहत दे।
Created On :   9 Dec 2021 10:10 PM IST
Next Story