- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Central government providing Corona vaccine to Pakistan instead of Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का आरोप - महाराष्ट्र की बजाय पाक को कोरोना वैैक्सीन दे रही केंद्र सरकार, अब घंटी- थाली बजा होगा विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर कोरोना के टीके के वितरण में भेदभाव और राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र को कोरोना के टीके की आपूर्ति करने के बजाय पाकिस्तान समेत विश्व के कई देशों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से बार-बार मांग करने के बाद भी महाराष्ट्र को टीके की आपूर्ति नहीं की जा रही है। रविवार को पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाने का आह्वान किया है। लेकिन राज्य में अधिकांश टीकाकरण केंद्र टीके की आपूर्ति के अभाव में बंद हैं ऐसे में टीका उत्सव कैसे मनाया जा सकता है? कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंद टीकाकरण केंद्रों के बाहर घंटी और थाली बजाकर केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट में टीकाकरण अभियान महत्वपूर्ण है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से राज्य को भरपूर मात्रा में टीके की आपूर्ति नहीं की जा रही है। केंद्र सरकार जानबूझकर विपक्ष की सरकारों की फजीहत करके उस पर विफलता का ठिकरा फोड़ने की राजनीति कर रही है।
मजबूत करें स्वास्थ्य सेवाएं- दरेकर
पटोले के आरोपों पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने जवाब दिया है। दरेकर ने कहा कि सत्ताधारी दलों को राजनीतिक टिप्पणी में समय व्यर्थ करने के बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार अभियान जता रहा है कि महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है। लेकिन राज्य सरकार शायद यह भूल गई है कि केंद्र सरकार ने ही उस टीके को उपलब्ध कराया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जुबानी जंग जारी : नाना पटोले बोले - संजय राऊत खुद को घोषित करें NCP का प्रवक्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा में उठा राम मंदिर चंदे का मुद्दा, नाना पटोले ने पूछा- कौन हैं जबरन वसूली करने वाले लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: Petrol Politics: नाना पटोले ने दी अमिताभ और अक्षय को धमकी, कहा- बंद होगी इनकी फिल्मों की शूटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: नाना ने पूछा - कभी डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ ट्वीट करने वाले अमिताभ-अक्षय अब हैं कहां, होगा आंदोलन
दैनिक भास्कर हिंदी: नाना पटोले ने संभाला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद, टैक्टर रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन