केंद्र सरकार मध्यान्ह भोजन के लिए चावल उपलब्ध कराने में असमर्थ - जयंत पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार मध्यान्ह भोजन योजना के लिए यवतमाल, जलगांव, पुणे और सांगली में चावल आपूर्ति कराने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि इन जिलों के सरकारी स्कूलों को बचे हुए अथवा उधार लिए गए चावल से विद्यार्थियों की भूख मिटाना पड़ रहा है। पाटील ने राज्य सरकार मध्यान्ह भोजन के लिए चावल आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के लिए हस्तक्षेप करें। पाटील ने कहा कि मध्यान्ह भोजन के लिए ठेकेदार, टेंडर प्रक्रिया, चावल की समय पर आपूर्ति न होने जैसी कई समस्याएं है। लेकिन इसका सीधा असर मध्यान्ह भोजन का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। स्कूलों को विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। पाटील ने कहा कि जिला परिषद के स्कूलों को आधुनिक स्वरूप देने का स्थानीय स्तर पर प्रयास शुरू है। दूसरी ओर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना को सही तरीके से लागू न किए जाने से व्यवस्था चरमरा गई है।
Created On :   8 Jan 2023 9:53 PM IST