- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बंद...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बंद करना चाहती है सरकार- कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ सुधीर ढोणे ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री फसल योजना को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ व ‘मौसम आधारित फसल बीमा योजना’ दोनों में केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली बीमा प्रीमियम राशि में सौ प्रतिशत कटौती कर दी गई है।
शुक्रवार को प्रेस को जारी अपने बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दो प्रतिशत राशि किसान देता था और बाकी राशि में से 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 50 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी। लेकिन अब मोदी सरकार ने फैसला किया है कि केन्द्र सरकार बीमा प्रीमियम राशि में से 50 प्रतिशत की बजाय केवल 25 प्रतिशत राशि ही देगी। ढोणे ने कहा कि अब किसान को दो प्रतिशत की बजाय 27 प्रतिशत बीमा प्रीमियम राशि देनी पड़ेगी। इतनी राशि का भुगतान किसानों के लिए संभव नहीं होगा।
Created On :   21 Feb 2020 6:14 PM IST