विधायक को सौंपा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र 

Certificate of 100% vaccination handed over to MLA
विधायक को सौंपा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र 
शहीद बिरसा मुंडा वार्ड हुआ सौ फीसदी वैक्सीनेटेड.  विधायक को सौंपा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम जबलपुर का वार्ड क्रमांक-75 शहीद बिरसा मुंडा वार्ड सौ फीसदी वैक्सीनेटेड हो गया है । एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज 15 हजार 077 मतदाताओं में से बीमार, मृत और वार्ड के बाहर से वैक्सीनेटेड हुये व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी 14 हजार 628 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई है ।  शहीद बिरसा मुंडा वार्ड को सौ फीसदी वैक्सीनेटेड वार्ड घोषित किये जाने का सर्टिफिकेट आज शुक्रवार को महाराजपुर स्थित विंग्स कान्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु को नगर निगम के संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल द्वारा सौंपा गया । इस अवसर पर एसडीएम आधारताल   नम: शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल भी मौजूद थे । कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड के बाद शहीद बिरसा मुंडा वार्ड नगर निगम जबलपुर का सौ फीसदी वैक्सीनेशन वाला दूसरा वार्ड बन गया है ।  कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने पर शहीद बिरसा मुंडा वार्ड के सभी निवासियों को बधाई दी है ।
 

Created On :   3 Sept 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story