पेंशन के लिए प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि बढ़ी

Certificate submission period for pension extended
पेंशन के लिए प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि बढ़ी
पेंशन के लिए प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सरकारी पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को सरकार के वित्त विभाग ने इस बारे में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2020 को 80 साल पूरी हो रही है ऐसे पेंशनधारक 1 अक्टूबर से 30 दिसंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। यह आदेश अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्था, विश्वविद्यालयों और कृषि विश्वविद्यालयों और जिला परिषद के पेंशनधारकों के लिए भी लागू होगा। महाराष्ट्र कोषागार नियमों के अनुसार पेंशन धारकों को हर साल 1 से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना पड़ता है। पेंशनधारक जिस बैंक से अपने पेंशन की राशि लेते हैं उसी बैंक के जरिए संबंधित कोषागार में प्रमाण पत्र जमा करावाया जाता है। केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इसी आधार पर अब राज्य सरकार ने भी 31 दिसंबर तक अवधि बढ़ा दी है। 
 

Created On :   18 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story