- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भारी बारिश की वजह से परीक्षा देने...
भारी बारिश की वजह से परीक्षा देने से वंचित छात्र दे सकेंगे एक्जाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में भारी बारिश के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों की सीईटी प्रवेश परीक्षा 9 और 10 अक्टूबर को होगी। बुधवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की परिस्थिति पैदा हो गई है। इस कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि की प्राकृतिक आपदा के अलावा कोरोना, डेंगू, मलेरिया, ट्राफिक जाम, सड़क हादसे समेत अन्य कारणों के चलते पीसीएम ग्रुप के लिए लगभग 27 से 30 हजार विद्यार्थी सीईटी नहीं दे पाए हैं। इन विद्यार्थियों को अब सीईटी देने के लिए अंतिम मौका दिया जाएगा। इसके लिए पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के विद्यार्थियों को 1 से 3 अक्टूबर के बीच ईमेल व एसएमएस द्वारा अवगत कराया जाएगा।
जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा शुल्क पहले जमा किया है उनका पंजीयन निशुल्क होगा। जबकि बिना पंजीयन वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की उपलब्धता के अनुसार केंद्र और नए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद पीसीएम व पीसीबी ग्रुप के लिए 9 और 10 अक्टूबर को सीईटी आयोजित की जाएगी।
Created On :   29 Sept 2021 9:59 PM IST