डुमना में टाईगर सफारी बनाने को चुनौती, नोटिस जारी

Challenge for making Tiger Safari in Dumna, notice issued
डुमना में टाईगर सफारी बनाने को चुनौती, नोटिस जारी
डुमना में टाईगर सफारी बनाने को चुनौती, नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना नेचर रिजर्व में  टाईगर सफारी की स्थापना को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व अन्य को नोटिस जारी किए हैं। चीफ चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने इन मामलों पर 7 अक्टूबर को आगे सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक याचिका फील्ड नेचुरलिस्ट जगत जोत सिंह फ्लोरा व अन्य, दूसरी याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और तीसरी याचिका रिटायर्ड कर्नल एके रामनाथन व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं में कहा गया है डुमना के बजाए टाईगर सफारी की स्थापना संग्राम सागर में किया जाना मास्टर प्लान की मंशा के मुताबिक होगा। वहीं भेड़ाघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने एक अर्जी दायर करके कहा है कि टाईगर सफारी की स्थापना डुमना में ही उपयुक्त है और ऐसा होने से जबलपुर शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


 

Created On :   25 Aug 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story