- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- साढ़े 3 लाख परिवारों तक राशन...
साढ़े 3 लाख परिवारों तक राशन पहुँचाने की चुनौती
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण फैलने और लॉकडाउन लगने के बाद गरीब परेशान हो रहे हैं कई लोगों को अब राशन को लेकर परेशानी होने लगी है। ऐसे में शासन ने गरीबों को 3 माह का मुफ्त राशन देने की बात कही है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और 24 श्रेणियों में शामिल जिले में ऐसे साढ़े 3 लाख से ज्यादा परिवार हैं जिन तक राशन पहुँचाने की चुनौती खाद्य आपूर्ति विभाग के पास है। विभाग के सामने अब ये मुश्किलें आ रही हैं कि दूरदराज के गाँवों तक राशन कैसे पहुँचाया जाये। दूसरी तरफ कई सेल्समैन संक्रमित हैं तो कई परिवारों की स्थिति ऐसी है कि पूरा परिवार संक्रमण के दायरे में आ गया है। इस स्थिति में अधिकारी परेशान हैं कि आखिर किस तरह व्यवस्था बनाई जाये और लोगों तक राशन पहुँचाया जाये। वहीं कई राशन दुकानों में खाद्यान्न तो पहुँच गया है लेकिन वहाँ भी 3 महीने की जगह गरीबों को सिर्फ 2 महीने का ही राशन बाँटा जा रहा है।
इनका कहना है
* राशन वितरण को लेकर तैयारी हो गई है दुकानों तक खाद्यान्न भी पहुँच गया है। कई जगह वितरण शुरू हो गया है। सेल्समैन संक्रमित हैं तो सहायक से राशन वितरित कराया जायेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ संक्रमण ज्यादा है वहाँ राशन वितरण कैसे कराया जाये इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है। संजय खरे, सहायक आपूर्ति अधिकारी
Created On :   19 May 2021 3:32 PM IST