- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चौहानी श्मशानघाट की चिंगारियों से...
चौहानी श्मशानघाट की चिंगारियों से दहकी मदनमहल की पहाड़ी
फायर ब्रिगेड को नहीं मिल पाया रास्ता, दोपहर बाद कुछ शांत हुई रात में फिर से उठने लगा धुआँ, कई सूचनाओं के बावजूद वन विभाग ने नहीं ली कोई सुध, खतरा बरकरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा हितकारिणी स्कूल के सामने स्थित मदनमहल की पहाडिय़ों पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग भड़क उठी। क्षेत्रीय लोगों का अनुमान है कि चौहानी श्मशानघाट से उठी चिंगारियों की वजह से आग पहाडिय़ों पर फैली थी। अग्निहादसे की सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ाँ मौके पर पहुँची थीं, लेकिन रास्ता न होने के कारण दमकल टीम आगे नहीं जा सकी। जिसके कारण करीब 500 मीटर के दायरे में सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। हैरानी की बात यह है कि लोगों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन जिम्मेदार अफसरों के साथ रेस्क्यू टीम ने भी कोई सुध नहीं ली। क्षेत्रीय निवासी सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने बताया कि आग बेकाबू होता देख उनके साथ मोहल्ले के कुछ युवकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की अनुमति नहीं होने के कारण उन लोगों को रुकना पड़ा। शाम करीब 6 बजे आग कुछ शांत हो गई, लेकिन धुआँ लगातार उठता रहा।
आग लगने से सब कुछ खाक
सुरक्षा गार्ड राजेन्द्र अहिरवार के रामनगर स्थित मकान में विगत दिवस अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे सारी सामग्री जलकर खाक हो चुकी है। रामपुर चौकी प्रभारी को शिकायत में बताया कि वह रामनगर में गनेश यादव के मकान में किराए से रहता है। 22 अप्रैल की रात 9.30 बजे मकान में आग लगने की सूचना मिली।
सिद्धबाबा पहाड़ी पर भी आग
लालमाटी सिद्धबाबा पहाड़ी पर दोपहर करीब 2 बजे झाडिय़ों में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने रांझी से दमकल वाहन को मौके पर भेजा, जिसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण प्राप्त किया।
Created On :   28 April 2021 2:01 PM IST