चंदा- उनके पति व धूत की सीबीआई हिरासत 29 दिसंबर तक बढ़ी

Chanda- her husband and Dhoots CBI custody extended till December 29
चंदा- उनके पति व धूत की सीबीआई हिरासत 29 दिसंबर तक बढ़ी
वीडियोकॉन कर्ज आवंटन से जुड़ा मामला चंदा- उनके पति व धूत की सीबीआई हिरासत 29 दिसंबर तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने वीडियोकॉन समूह को कर्ज आवंटन से जुड़ी कथित अनियमितता व धोखाधड़ी के मामले में आरोपी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर, उनके पति दीपक व वेणुगोपाल धूत की सीबीआई हिरासत को 29 दिसंबर 2023 तक के लिए बढा दिया है। सीबीआई ने कोचर व उनके पति को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जबकि धूत की गिरफ्तारी सोमवार को हुई थी। तीनों आरोपियों की हिरासत अवधि बुधवार को खत्म हो रही थी। इसलिए उन्हें बुधवार को न्यायाधीश एसएम मेंजोगे के सामने पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने तीनों आरोपियों की हिरासत अवधि दो दिन और बढाने का आग्रह किया। क्योंकि सीबीआई की जांच अभी अधूरी है। जिसका आरोपियों के वकील ने विरोध किया और कहा कि अब आरोपियों की हिरासत बढाने के लिए सीबीआई के पास कोई ठोस आधार नहीं है। सीबीआई की जांच में मामले को लेकर किसी नई बात का खुलास नहीं हुआ है। आरोपियों के पास सीबीआई को देने के लिए कोई जानकारी नहीं है। आरोपियों का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। अब क्या जांच करना बाकी रह गया है। सीबीआई के पास इसका कोई तार्किक जवाब नहीं है। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों की हिरासत अवधि को 29 दिसंबर तक के लिए बढा दिया। 
 

Created On :   28 Dec 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story