चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार -50 किलो लकड़ी बरामद 

Chandan smuggler gang busted, 8 arrested including 2 minors - 50 kg wood recovered
चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार -50 किलो लकड़ी बरामद 
चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार -50 किलो लकड़ी बरामद 

डिजिटल डेस्क सतना। कोठी पुलिस ने सतना-रीवा में चंदन के पेड़ काटकर लकड़ी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 नाबालिग समेत 8 बदमाशों को पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से 50 किलो लकड़ी समेत मोबाइल, आरी, कुल्हाड़ी, चाकू और कटार बरामद की गई हैं। गिरोह से रीवा पुलिस भी पूछताछ कर रही है। कोठी टीआई शिव प्रताप सिंह चंदेल ने बताया कि दिदौंध निवासी धीरेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह 45 वर्ष की बगिया में लगा चंदन का पेड़ शनिवार की रात को अज्ञात लोगों ने काट लिया था, जिसकी शिकायत रविवार सुबह पीडि़त के द्वारा की गई और नैना के पास काफी दिनों से डेरा डाल कर रूके बंजारों पर संदेह जताया गया। लिहाजा पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान नैना गांव के पास संदिग्द्ध हालत में कुछ लोग मिले, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही सामान की तलाशी ली गई तो कपड़ों के नीचे छिपाई गई 50 किलोग्राम चंदन की लकड़ी मिल गई जिसकी कीमत 5 लाख रूपए आंकी गई। इसके अलावा 4 मोबाइल, 4 आरी, 1 कुल्हाड़ी, प्लास समेत बड़ी संख्या में औजार भी हाथ लगे।
सतना-रीवा की 3 वारदातों का खुलासा
इस गिरोह ने धीरेन्द्र की बगिया से चंदन का पेड़ काटने के अलावा बीते माह बैरगला से चंदन चोरी का जुर्म स्वीकार किया तो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अहिरगांव से 5 अगस्त की रात को पेड़ काटने और 15 नवम्बर को रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजनिवास के पास स्थित डीजे के सरकारी बंगले में गार्ड को बंधक बनाकर पेड़ काटने का खुलासा कर दिया।  इस गिरोह से अभी पूछताछ चल रही है, ऐसे में कई और वारदातों से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई आरएस अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुधीश अग्निहोत्री, रामकेश सिंह, जय सिंह बागरी, आरक्षक दयाशंकर पांडेय, विकास सिंह और चितेन्द्र पांडेय शामिल थे। 
 

Created On :   23 Dec 2019 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story