युवा सेना के निशाने पर चंद्रकांत पाटील- एक दिन में हासिल की डिग्री की नकल
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील युवा सेना (उद्धव गुट) के निशाने पर हैं। युवा सेना का दावा है कि पद का दरुपयोग कर पाटील ने एक दिन में डिग्री की नकल (डुप्लीकेट कॉपी) हासिल कर ली। उद्धव गुट के संगठन ने इस बारे में राज्यपाल रमेश बैस से शिकायत की है और पाटील को मंत्री पद से हटाने की मांग भी की है। इस मामले में पाटील की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। युवा सेना का कहना है कि पाटील ने रसूख का इस्तेमाल कर सिर्फ एक दिन में कन्वोकेशन सर्टिफिकेट की नकल हासिल कर ली। आम विद्यार्थियों को इसमें महीनों लग जाते हैं। युवा सेना के प्रदीप सावंत ने कहा कि मंत्री पाटील मुंबई यूनिवर्सिटी से जुड़े सिद्धार्थ कॉलेज से 1980 में उत्तीर्ण हुए थे। साल 1987 में उन्होंने पदवी प्रमाणपत्र (कन्वोकेशन सर्टिफिकेट) लिया था। यह प्रमाणपत्र खो जाने के चलते इसी साल 13 मार्च को उन्होंने डुप्लीकेट के लिए आवेदन किया। हैरानी यह कि मुंबई यूनिवर्सिटी ने एक दिन में ही उन्हें डुप्लीकेट सर्टिफिकेट दे दिया।
हमारे पास सबूत
सावंत ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं। युवा सेना पदाधिकारी राजन कोलंबेकर ने कहा कि पाटील का मुंबई यूनिवर्सिटी के कामकाज पर ध्यान नहीं है। बीए की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हुई और 11 अप्रैल शाम छात्रों को प्रवेश पत्र मिला। जो वक्त विद्यार्थियों को पढ़ाई में लगाना था, वह हॉल टिकट हासिल करने में चला गया। सीईटी (एमबीए) की परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई। 150 मिनट की परीक्षा कई छात्रों को 180 मिनट में देनी पड़ी। अब 30 अप्रैल को इन विद्यार्थियों को फिर परीक्षा देनी है।
मंत्री को तीन से चार घंटे में सर्टिफिकेट दे दिया जाता है जबकि नियम ऐसा है कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, भाजपा राज्य को अंधकार की ओर ले जा रही है-आदित्य ठाकरे, नेता व विधायक शिवसेना (उद्धव गुट)
Created On :   13 April 2023 3:18 PM GMT