तीन माह में पूरा हो चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज का काम

Chandrapur Medical College work should be completed in three months - Deshmukh
तीन माह में पूरा हो चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज का काम
देशमुख का निर्देश  तीन माह में पूरा हो चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने चंद्रपुर के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल की नई इमारत के निर्माण कार्य को नवंबर महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को देशमुख ने मंत्रालय में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के निर्माण कार्य संबंधी समस्या को लेकर बैठक की। बैठक में राज्य के बहुजन कल्याण मंत्री तथा चंद्रपुर के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार भी मौजूद थे। देशमुख ने कहा कि चंद्रपुर-बल्लारपुर मार्ग पर पागलबाबा नगर में मेडिकल कालेज की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। पिछले कुछ महीने से कोरोना के कारण काम तेज गति से नहीं हो पा रहा है लेकिन अब नई इमारत का निर्माण काम पूरा करने की आवश्यकता है। सभी इमारतों का निर्माण काम नवंबर आखिर तक पूरा करने का समय बद्ध नियोजन करें। देशमुख ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय में सभी अत्याधुनिक सुविधा, पानी, बिजली, फर्नीचर और यंत्र सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान वडेट्टीवार ने कहा कि अस्तपाल की इमारत का निर्माण काम धीमी गति से चल रहा है। इसको जल्द पूरा करने की जरूरत है। इमारत का निर्माण पूरा होने के बाद उसे सरकार को हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में डॉक्टरों और कर्मचारियों के पदों पर जल्द बहाली हो। वडेट्टीवार ने कहा कि कोरोना का संकट टला नहीं है। इसलिए चंद्रपुर में महिला अस्पताल का  कोविड केयर सेंटर शुरू रहेगा। 

शुरु है भर्ती प्रक्रिया 

इसी बीच देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से वर्ग ए और बी के पद भर्ती की प्रक्रिया शुरू है। वर्ग सी के पदों को भरने की प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा निदेशक कार्यालय के जरिए होगी। जबकि अधिष्ठाता वर्ग डी के पद भरेंगे। 


 

Created On :   25 Aug 2021 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story