एटीएम बदलकर बुजुर्ग को लगाया 80 हजार का चूना,खाते में छोड़े सिर्फ 11 रुपए

Changed ATM, loses 80 thousand to elderly, leaves only 11 rupees in account
 एटीएम बदलकर बुजुर्ग को लगाया 80 हजार का चूना,खाते में छोड़े सिर्फ 11 रुपए
 एटीएम बदलकर बुजुर्ग को लगाया 80 हजार का चूना,खाते में छोड़े सिर्फ 11 रुपए

डिजिटल डेस्कसतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प में स्थित एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग का कार्ड बदलकर शातिर बदमाश ने 80 हजार का चूना लगा दिया। इस वारदात से सकते में आए पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की है, जिस पर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उतैली निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय रंजीत सिंह 2 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे सिंधी कैम्प सब्जी मंडी के पास संचालित एसबीआई के एटीएम बूथ में पहुंचे और तीन हजार रुपए निकालकर गिनने लगे, इसी बीच पीछे खड़े बदमाश ने पलक झपकते ही कार्ड बदल लिया और दूसरा कार्ड बुजुर्ग को पकड़ा दिया। इस बात से अंजान वृद्ध ने दूसरी बार 10 हजार के लिए मशीन में कार्ड लगाया तो पैसे नहीं मिले, मगर उन्हें गड़बड़ी का आभास नहीं हुआ। कार्ड को देखे बिना ही जेब में रखकर बस स्टैंड में एसबीआई की मेन ब्रांच के एटीएम से भी रुपए निकालने की नाकाम कोशिश के बाद वह घर चले गए। उधर उनका एटीएम हासिल कर पासवर्ड देख चुके बदमाश ने 12 घंटों के भीतर एटीएम व कार्ड स्वाइप कर 79 हजार 220 रुपए पार कर दिए। आरोपी ने खाते में सिर्फ 11 रुपए ही छोड़े थे। 
बेटे के मोबाइल पर आए मैसेज
अर्जुन सिंह के बैंक खाते में पुत्र अशोक सिंह का मोबाइल नम्बर दर्ज है, ऐसे में लेन-देन,निकासी और जमा करने के एसएमएस उनके फोन पर ही आते हैं। लेकिन अशोक रिश्तेदारी में गमी हो जाने के कारण घर पर नहीं थे और इसी वजह से पैसे निकलने के मैसेज भी नहीं देख पाए। 3 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे जब उन्होंने फोन देखा तो फौरन पिता से संपर्क कर रुपए निकालने के बारे में पूछा तब बुजुर्ग ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए बेटे के कहने पर एटीएम कार्ड की जांच की तो उसमें रामेश्वर प्रसाद गर्ग का नाम लिखा था,जिसकी वैधता 10 अक्टूबर 2023 तक थी। 80 हजार गवाकर सकते में आए पीडि़त ने तुरंत ही बैंक में संपर्क कर कार्ड बंद कराया और थाने जाकर लिखित शिकायत की,जिस पर जांच शुरु कर दी गई है। 
8 बार में खाली किया खाता
बदमाश ने 2 अक्टूबर को ही एटीएम मशीन से 9 हजार रुपए निकाले तो 8 हजार, 20 हजार, 20 हजार, 10 हजार एवं 3 अक्टूबर को 9 हजार, 3 हजार और 220 रुपए कार्ड स्वाइप कर पार कर दिए। माना जा रहा है कि आरोपी ने जिस व्यक्ति का कार्ड अर्जुन सिंह को पकड़ाया उसके साथ भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अब रामेश्वर प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। 

Created On :   5 Oct 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story