आरोप - पैथोलॉजी सेंटर में मनमानी , सैम्पल लेने के बाद रुपए भी ले लिए लेकिन पाँच दिन बाद भी नहीं दी रिपोर्ट

Charge - Arbitrary in pathology center, after taking samples, took money but did not report even after five days
आरोप - पैथोलॉजी सेंटर में मनमानी , सैम्पल लेने के बाद रुपए भी ले लिए लेकिन पाँच दिन बाद भी नहीं दी रिपोर्ट
आरोप - पैथोलॉजी सेंटर में मनमानी , सैम्पल लेने के बाद रुपए भी ले लिए लेकिन पाँच दिन बाद भी नहीं दी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए दंपति ने एक निजी लैब का सहारा लिया। उनका प्रतिनिधि घर आया और सैम्पल लेने के बाद 24 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट देने को कहा। संजीवनी नगर निवासी केसी शर्मा ने अपना व पत्नी का ब्लड सैम्पल दे दिया, इसके साथ ही पैथो काइंड लैब गौमाता चौक से आए प्रतिनिधि को 21 सौ रुपए का भुगतान भी कर दिया। भुगतान होने के बाद श्री शर्मा को उम्मीद थी कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी लेकिन पाँच दिन बाद भी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई। इसी बीच श्री शर्मा की पत्नी का स्वास्थ्य बिगडऩे लगा तो उन्होंने टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी लैब से लेनी चाही पर उन्हें उचित उत्तर नहीं मिला। उनके द्वारा ब्लड सैम्पल दिल्ली भेजे जाने की जानकारी माँगी गई और बार कोर्ड के बारे में भी पूछा गया इस पर लैब प्रबंधन ने अभद्रता की। 20 अप्रैल को लैब प्रतिनिधि ब्रजेश पटैल आए और उनके द्वारा जो राशि ली गई थी वह वापस कर दी गई। आरोप है कि पैथोलॉजी वाले भी मनमानी पर उतारू हैं और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समय पर रिपोर्ट मिलती तो उन्हें कष्ट नहीं झेलना पड़ता। लैब संचालकों पर भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। 
 

Created On :   21 April 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story