- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूरा बिल नहीं देने पर मरीज को बंधक...
पूरा बिल नहीं देने पर मरीज को बंधक बनाने का आरोप, अस्पताल में हंगामा
परिजनों ने केयर बाय कलेक्टर में दर्ज कराई शिकायत -मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम, कराया समस्या का निदान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना से संक्रमित मरीज को लेकर शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। परिजनों का आरोप था कि पूरा पैसा जमा नहीं करने पर मरीज को बंधक बना लिया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर भी दर्ज कराई। अंतत: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ व उनकी टीम पहुंची और दोनों पक्षों से बात करते हुए मामले को शांत कराया। घटनाक्रम के दौरान अस्पताल में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। कलेक्टर श्री शर्मा के अनुसार बरगी निवासी संगीत जैन ने केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर 7587970500 पर मैसेज किया था कि मेरे बड़े भाई संजय जैन को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नागरथ चौक स्थित सिटी हास्पिटल में 28 मार्च को भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा सेमी प्राइवेट वार्ड का प्रतिदिन 5 हजार रुपए, नर्सिंग सुविधा, डॉक्टर चैकअप और अन्य सुविधा का 2500 रुपए, कुल 7500 रुपए दर तय की गई थी। इस पर 40 हजार रुपए भी अस्पताल में जमा कर दिए थे। 2 अप्रैल को जब बड़े भाई को स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी करने की बात कही तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने मना कर दिया और हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा 87 हजार 659 रुपए हॉस्पिटल का खर्च और 71 हजार 379 रुपए दवाइयों के खर्च की माँग की जाने लगी। पूरे पैसे जमा नहीं करने पर मेरे बड़े भाई को हॉस्पिटल में बंधक बना लिया गया। श्री शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने तत्काल डॉ. प्रियंक दुबे नोडल अधिकारी और उनकी टीम को मौके पर हॉस्पिटल भेजा। टीम ने मरीज के परिवार और हॉस्पिटल प्रबंधक से जानकारी ली और दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाते हुए मरीज को डिस्चार्ज करवाया। अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा का कहना है कि शिकायतकर्ता नशे में था, टीम मौके पर आई थी और उनके सामने 87 हजार रुपये बिल का भुगतान भी किया। राशि जायज थी, उसके मिलने के बाद मरीज का डिस्चार्ज कर दिया गया।
Created On :   3 April 2021 3:42 PM IST