- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पीछा कर शराब से लोड बोलेरो...
पीछा कर शराब से लोड बोलेरो पकड़ी,एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। बुधवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर उचेहरा पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर शराब से लोड बोलेरो जब्त कर ली और एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि गश्त के दौरान सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी- 8645 से शराब की बड़ी खेप पोड़ी के तरफ ले जानी की सूचना मिली थी। लिहाजा गाड़ी को पकडऩे की कोशिश शुरु कर दी गई। मुखबिर के बताए रास्ते पर पीछा करते हुए जब पुलिस टीम पथरहटा में नउआ घाट के पास पहुंची तो उक्त गाड़ी दिख गई,जिसे ओवरटेक कर रोक लिया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही बोलेरो में सवार चार लोग उतरकर भागने लगे,जिन्हें खदेड़ा गया तो एक आरोपी शुभम सिंह पुत्र स्वर्गीय कृष्णपाल सिंह 26 वर्ष निवासी डेलहा थाना मैहर पकड़ में आ गया,जबकि तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसके बाद गाड़ी के तलाशी ली गई तो 6 पेटी अंग्रेजी शराब लोड मिली। जिसकी कीमत 30 हजार रुपए थी,वहीं बोलेरो का मूल्य 7 लाख रुपए निकाला गया।
मुकदमा दर्ज,तीन की तलाश जारी
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबदंध कर लिया गया,जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पूछताछ में आरोपी ने अपने फरार साथी भोलू सिंह निवासी हिनौती,अतुल सिंह निवासी बंशीपुर और सहयोग कुशवाहा निवासी मैहर के नाम भी उगल दिए,जिनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई आकाश बागड़े, एएसआई केएल वर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, उदय सिंह,आरक्षक महीप तिवारी, प्रमोद गुप्ता, निखिल यादव, प्रदीप मिश्रा, कवीन्द्र त्रिपाठी,चालक राकेश गर्ग आदि शामिल थे।
Created On :   17 April 2020 7:06 PM IST