निजी अस्पतालों में भी मिले सस्ता इलाज ; अस्पताल संचालकों ने कहा- पैकेज का करेंगे पुनर्निर्धारण

Cheap treatment found in private hospitals too; Hospital operators said - will reschedule the package
निजी अस्पतालों में भी मिले सस्ता इलाज ; अस्पताल संचालकों ने कहा- पैकेज का करेंगे पुनर्निर्धारण
निजी अस्पतालों में भी मिले सस्ता इलाज ; अस्पताल संचालकों ने कहा- पैकेज का करेंगे पुनर्निर्धारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में सरकारी के साथ ही निजी  अस्पतालों में भी मरीज पहुँच रहे हैं। इन मरीजों को इलाज में ज्यादा बोझ न पड़े इसका ध्यान रखा जाये। मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया कराया जाये। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह बात कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कही। निजी  अस्पताल संचालकों ने बैठक में कहा कि वे पैकेज का पुनर्निर्धारण करेंगे। वे जल्दी ही आपस में चर्चा कर उपचार की दरों का पुनर्निर्धारण कर प्रशासन को इसकी सूचना देंगे। कलेक्टर को अस्पताल संचालकों ने बताया कि वे पैकेज इस तरह तय कर रहे हैं जिससे कि लोगों पर विशेषकर कमजोर आर्थिक स्थिति वाले कोरोना मरीजों पर इसका ज्यादा बोझ न पड़े। अस्पताल  प्रशासन के प्रयासों का हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। अस्पताल संचालकों ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिन 11 अस्पतालों को कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति प्रदान की गई है उनमें से ऐसे अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करने कहा जाये जहाँ अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, निजी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, सरबजीत सिंह मोखा, सौरभ बड़ेरिया आदि मौजूद थे। 

Created On :   31 Aug 2020 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story