- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लक्ष्मी जी को खुश करने का मंत्र...
लक्ष्मी जी को खुश करने का मंत्र देकर ठगी, उतरवा ली चेन-अँगूठी - माढ़ोताल व गोराबाजार में वारदात, सक्रिय हुआ बाहरी गिरोह
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।शहर के दो थाना क्षेत्रों में कुछ ही घंटे के अतंराल में ठगी की दो घटनाएँ घटित हुईं। दोनों वारदातों में ठगी करने का तरीका करीब एक सा ही था और जालसाज ने हार्डवेयर व्यापारी को झाँसा देकर लक्ष्मी को खुश करने का मंत्र फूँका और चकमा देकर अँगूठी व चेन उतरवा ली। इसी तरह गोराबाजार में भी महिला के साथ ठगी की वारदात हुई और जालसाज चेन व अँगूठी ले गये। मामला दर्ज कर वारदात करने वाला गिरोह बाहरी होने की आशंका के चलते पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार माढ़ोताल थाने पहुँचे सरस्वती कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करमेता बस डिपो के पास उनकी हार्डवेयर एंड पेंट की दुकान है। दोपहर पौने 3 बजे के करीब एक ग्राहक आया और लाल रंग के पेंट की 100 व 50 ग्राम की डिब्बी खरीदी। इस दौरान बातचीत करते हुए वह दुकान के अंदर घुसा और व्यापारी से कहा कि लक्ष्मी को प्रसन्न करने के िलए शिव मंदिर में 11 सौ रुपये व लाल रंग की पेंट की डिब्बी दान करना है। उसके बाद एक पन्नी निकाली जिसमें फूल, अगरबत्ती रखी थी व व्यापारी को थमाई और व्यापारी के गले से चेन व हाथ से सोने की अँगूठी उतरवाकर उसमें रखवा दी। इसके बाद जाते हुए जालसाज ने व्यापारी से कहा कि शाम को पन्नी से अपनी चेन, अँगूठी निकालकर पूजन सामग्री मंदिर में छोड़ देना। उसके जाने के कुछ समय बाद व्यापारी ने पन्नी खोली तो उमसें चेन, अँगूठी न होने पर ठगी का पता चला और थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   5 Aug 2021 1:40 PM IST