छात्रों से पैसे ठगने पर हंगामा, कोचिंग संचालक धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Cheated to students, coaching operators arrested in fraud
 छात्रों से पैसे ठगने पर हंगामा, कोचिंग संचालक धोखाधड़ी में गिरफ्तार
 छात्रों से पैसे ठगने पर हंगामा, कोचिंग संचालक धोखाधड़ी में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित करियर कोचिंग द्वारा छात्रों से फीस लेने के बाद भी उनको नहीं पढ़ाए जाने के मामले में पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ चार सौ बीसी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छात्रों ने मदन महल थाने के सामने प्रदर्शन कर हंगामा किया था। उन्होंने  आरोपी संचालक को गिरफ्तार करने की माँग की थी। 

एसपी से की थी शिकायत

छात्रों ने एक दिन पहले ही एसपी को जन सुनवाई के दौरान शिकायत पत्र सौंपा था। पुलिस ने संचालक उमेश पटेल को गिरफ्तार करने के बाद कोचिंग में छापा मारकर छात्रों से संबंधित फीस के दस्तावेज जब्त कर लिये हैं। इस मामले में मदन महल थाना प्रभारी संदीप अयाची ने जानकारी दी है कि छात्रों ने शिकायत दी थी कि उनसे कोचिंग के लिए 11-11 हजार रुपये जमा कराये गए थे। उसके बाद दो-तीन दिन का आश्वासन देते हुए पूरे एक माह गुजार दिये। संचालक उमेश पटेल से जब इस बावत शिकायत की गई, तो उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और उन्होंने  मोबाइल भी बंद कर दिया। इस प्रकरण में कार्रवाई के बाद अब और भी छात्र जिनके साथ उमेश पटेल ने ठगी की थी उनके द्वारा भी शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं।

एक माह से परेशान थे

छात्रों का कहना है कि वे पिछले एक माह से परेशान थे। वे रोज कोचिंग जाते लेकिन उनको वहां से पढ़ाई की वजाय भाषण देकर भगा दिया जाता था। कोचिंग संचालक का  कहना था कि वह टीचर का इंतजाम कर रहा है, लेकिन टीचर का इंतजाम नहीं किया और पूरे एक माह तक छात्र परेशान होते रहे।

अभद्रता पर  थाने में हुआ हंगामा

घमापुर थाना क्षेत्र स्थित जीसीएफ पॉवर हाउस में मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुँची महिला से  अभद्रता किए जाने की बात को लेकर थाने में जमकर हंगामा हुआ। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गये। मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।  सूत्रों के अनुसार मारपीट के मामले को लेकर मनीष गणेशकर नामक युवक अपनी माँ के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचा था। उनका आरोप था कि थाने में पहुँचने पर वहाँ मिले एसआई ने उनकी शिकायत को अनसुना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी लगने पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नगराध्यक्ष प्रमोद चौहटेल अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँच गये। हंगामा होने पर टीआई ने मामला शांत कराया। उधर पीडि़त महिला ने एसआई के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की है। 
 

Created On :   27 Jun 2019 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story