सिंंधुताई सपकाल की संस्था के नाम पर हो रही ठगी

Cheating in the name of Sindhutai Sapkals organization
सिंंधुताई सपकाल की संस्था के नाम पर हो रही ठगी
धोखाधड़ी सिंंधुताई सपकाल की संस्था के नाम पर हो रही ठगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनाथों की मां के रुप में पहचानी जाने वाली दिवंगत सिंधुताई सपकाल की संस्था के नाम पर लोगों से पैसे मांग कर ठगी की जा रही है। संस्था से जुड़े और सिंधुताई के बेटे विनय सपकाल ने बताया कि मुंबई, पुणे, जलगांव, जालना, धुले से साथ मध्यप्रदेश के इंदौर से भी इस तरह की जानकारी सामने आई है कि संस्था के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। विनय सपकाल ने बताया कि ऑनलाइन ही नहीं कुछ लोगों के घर घर जाकर भी माई के नाम पर पैसे मांगने की जानकारी मिली है। इसलिए हम सभी को सावधान करना चाहते हैं कि इस तरह किसी को पैसे न दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह माई का नाम इस्तेमाल कर अगर कोई पैसे मांगे तो न दें क्योंकि हम किसी के घर कंपनी में जाकर या ऑनलाइन संदेश भेजकर पैसे नहीं मांगते। बच्चियों की शादी के लिए भी संस्था इस तरह लोगों से पैसे नहीं मांगते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि माई के नाम का इस तरह कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। हमें पता चला है कि कई लोगों ने ठगों के झांसे में आकर उनको पैसे दे दिए हैं। विनय सपकाल ने बताया कि इस तरह की ठगी की जानकारी मिलने के बाद जालना के बदनापुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी की गई है। बता दें कि सिंधुताई अनाथ बच्चों के लालन पालन के लिए जानी जाती थीं। इसी साल 4 जनवरी को उनका पुणे में निधन हुआ था। 

Created On :   28 Sept 2022 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story