- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोन दिलाने के नाम पर ठगी, फाइनेंस...
लोन दिलाने के नाम पर ठगी, फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिलाओं को लगाया चूना

डिजिटल डेस्क,कटनी। लोन दिलाने के नाम पर 2 दर्जन महिलाओं को चूना लगाने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट की एक बाइक और फर्जी आईकार्ड बरामद किए गए है। आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।
गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने ग्राम मोहतरा में महिलाओं को अपना निशाना बनाया। आरोपी लंबे समय से खुद को एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते थे। महिलाओं को लोने दिलाने की एवज में मोटी रकम वसूलते थे।आरोपियों ने क्षेत्र की 40 हजार रूपए का लोन दिलवाने के नाम पर 23 महिलाओं को ठगा और हर महिला से 1 हजार 70 रूपए वसूल किए।
फर्जी बाइक नंबर ने खोला राज
पुलिस ने बताया कि शांतिबाई की शिकायत पर नीरज सिंह ठाकुर और सोनू उर्फ मधुसूदन व्यास को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ओरिएंटल फाइनेंस कंपनी का एक फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है जो विकास पांडेय के नाम पर से बनाया गया था। साथ ही एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। मोटर साइकिल पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। जब नंबर को RTO की साइड पर सर्च किया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 24 हजार 610 रूपए बरामद किए हैं।
23 महिलाओं को बनाया शिकार
बहोरीबंद थाना प्रभारी सीके तिवारी ने बताया कि ग्राम मोहतला की रहने वाली शांतिबाई ने थाने में शिकायत की थी कि दो युवक खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने की एवज में महिलाओं से रकम वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस शिकायत की जब बहोरीबंद पुलिस ने जांच की तो धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने क्षेत्र की 23 महिलाओं से 40 हजार रूपए का लोन दिलवाने के नाम पर हर महिला से 1 हजार 70 रूपए वसूल किए हैं।
Created On :   4 Aug 2017 8:37 AM IST