संगीनों के साए में चेक डैम का काम शुरु, ददरी जंगल पहुंचे प्रयागराज के एडीजीपी 

Check dam work started in the shadow of bayonets, ADGP of Prayagraj reached Dadri forest
संगीनों के साए में चेक डैम का काम शुरु, ददरी जंगल पहुंचे प्रयागराज के एडीजीपी 
संगीनों के साए में चेक डैम का काम शुरु, ददरी जंगल पहुंचे प्रयागराज के एडीजीपी 

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत ददरी जंगल में वन विभाग के द्वारा बनाए जा रहे चेक डैम का काम बुधवार को पुलिस की सुरक्षा के बीच शुरु करा दिया गया। इस दौरान प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक प्रेम प्रकाश ने कर्बी एसपी अभिषेक मित्तल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वन कर्मियों व मजदूरों से मुलाकात की तो डीएफओ और रेंजर से इलाके में चल रहे कार्यो की जानकारी हासिल की। एडीजी ने डकैतों के खिलाफ पूरी ताकत से अभियान चलाने के निर्देश देते हुए एसपी को फ्री हैंड कर दिया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी गैंग लीडर गौरी यादव और नवोदित संपत कोल गैंग का खात्मा करने के लिए तराई में ताकत झोक दी है। मगर ददरी माफी से मारकुंडी के लिए बनाई जा रही सड़क का काम डकैतों की धमकी के कारण अब भी बंद है।
ताकत बढ़ाने में जुटे डकैत 
 गौरतलब है कि एमपी में दबाव के कारण भागकर यूपी के इलाके में गए गौरी गिरोह ने सरकारी काम करा रहे ठेकेदारों से रंगदारी वसूल कर अपनी ताकत बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि पंचायत चुनावों में दहशत फैलाकर अपनों को जिता सके। कुछ इसी तरह संपत कोल गिरोह ने भी इलाके में पांव पसारना शुरु कर दिया है, ठेकेदारों, व्यापारियों, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और संपन्न किसानों से रंगदारी मांगने के लिए गैंग लीडर फोन और संदेशों का सहारा ले रहा है। डकैतों के मंसूबों को भापकर सतना पुलिस ने मझगवां से लेकर धारकुंडी तक सघन सर्चिंग शुरु कर दी है। लगातार इलाके में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई तो ग्रामीणों से संवाद और मुखबिर तंत्र को मजबूती देने का काम भी किया जा रहा है।
 

Created On :   7 Jan 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story