चैक पोस्ट पर  हो बाहर से आने वाली धान की चैकिंग - जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न

Checking of paddy coming from outside at check post - Earnings Committee meeting completed
चैक पोस्ट पर  हो बाहर से आने वाली धान की चैकिंग - जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
चैक पोस्ट पर  हो बाहर से आने वाली धान की चैकिंग - जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क सिवनी । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर चेंबर में किया गया। जिसमें कलेक्टर ने वर्तमान में किए जा रहे धान उपार्जन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि खरीफ  विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्रगतिरत धान उपार्जन में जिले में स्थापित किए गए सभी 101 केन्द्रों में 16 नवम्बर से अब तक 1085 किसानों से दो हजार 338 मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। कलेक्टर ने बारदानों की उपलब्धता, गोदामों में भण्डारण की स्थिति एवं उनकी सेक्टर अनुसार मेपिंग तथा उनकी ट्रांसपोर्टर अनुसार परिवहन की व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को एफएक्यू मानक के ही स्कंध के खरीदी के निर्देश देते हुए खरीदी केन्द्रों के सतत निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने अन्य राज्यों व जिले से धान के जिले के उपार्जन केन्द्रों में पहुंचने से रोकने हेतु मुख्य मार्गों में चैकपोस्ट स्थापित करते हुए वाहनों की सघन चैकिंग के साथ ही अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्कंध की गुणवत्ता के साथ ही खरीदी केन्द्र के रिकॉर्ड एवं भण्डारित स्कंध का सत्यापन किए जाने के भी निर्देश दिए गए।
 

Created On :   2 Dec 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story