- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 100 लोगों की मौजूदगी में मना सकेंगे...
100 लोगों की मौजूदगी में मना सकेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, जुलूस पर रहेगी रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती अर्थात तिथि के अनुसार शिवजंयती उत्सव केवल 100 लोगों की मौजूदगी में मनाया जा सकेगा। शिवजयंती पर 31 मार्च को प्रभात फेरी, बाइक रैली, जुलूस निकालने पर रोक होगी। शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करने के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल 100 लोगों को उपस्थिति रहने की अनुमति होगी।
प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (तिथिनुसार) मनाने को लेकर शुक्रवार को परिपत्र जारी किया है। कोरोना के कारण लोगों को सादगी से शिवजयंती मनाने की अपील की गई है। सरकार ने कहा है कि इस बार शिवजयंती पर पोवाडा, व्याख्यान, गाना, नाटक आदि का प्रस्तुतिकरण नहीं किया जा सकेगा। अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा। कार्यक्रमों के लिए केबल नेटवर्क अथवा ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था करने होगी।
शिवजयंती पर रक्तदान शिविर, कोरोना, मलेरिया, डेंग्यू आदि बीमारियों को लेकर जनजागृति करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वच्छता के नियमों का पालन करना पड़ेगा।
Created On :   26 March 2021 8:24 PM IST