- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मंदिर से छत्र, मुकुट व सोने के जेवर...
मंदिर से छत्र, मुकुट व सोने के जेवर चोरी - ग्रामीणों में आक्रोश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगलदीप में दुर्गा मंदिर व उससे लगे गाँव सुहजनी के मंदिर में चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। चोरों ने दुर्गा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर छत्र, मुकुट व सोने के जेवर आदि चोरी कर लिए। इसी तरह ग्राम सुहजनी में चाँदी के मुकुट चोरी हो गये। चोरी की घटनाओं की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों की धरपकड़ की है।
सूत्रों के अनुसार सिंगलदीप निवासी राजेश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाँव के दुर्गा मंदिर में पुजारी है। बीती रात 9 बजे के करीब मंदिर के गेट पर ताला लगाकर घर चले गये थे। सुबह 5 बजे गाँव के लोगोंं ने उन्हें सूचना दी कि मंदिर का गेट खुला हुआ है। जानकारी मिलने पर मंदिर पहुँचकर देखा तो गेट में लगे दोनों ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि माता जी पर चढ़े सोने के 3 मंगलसूत्र, 1 बेंदी, टिकली, चाँदी का मुकुट तथा हनुमान जी का चाँदी का मुकुट गायब थे।
छत्र, मुकुट एवं जेवर सभी चढ़ावे के हैं जिस कारण सभी का वजन ज्ञात नहीं है। गत रात मंदिर के गेट के ताले तोड़कर अज्ञात चोर 40 हजार रुपये के जेवर चुरा ले गया है।
इसी तरह समीपी ग्राम सुहजनी के मंदिर से भी चाँदी का छत्र चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
Created On :   5 Jan 2020 6:07 PM IST