हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छत्रसाल महाविद्यालय ने निकाली रैली

Chhatrasal Mahavidyalaya took out a rally under Har Ghar Tricolor program
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छत्रसाल महाविद्यालय ने निकाली रैली
पन्ना हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छत्रसाल महाविद्यालय ने निकाली रैली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी, एनएसएस, क्रीडा इकाइयों के छात्र-छात्राओं के साथ संपूर्ण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों और अन्य महाविद्यालयीन कर्मचारियों ने प्राचार्य डॉ एच.एस. शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ पूरे पन्ना शहर में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली प्रात: 10 बजे छत्रसाल महाविद्यालय के मुख्य भवन से प्रारंभ होकर डॉ. अंबेडकर चौक, गांधी चौक, महेंद्र भवन, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, गोविंद जी मंदिर, श्री बल्देव जी मंदिर, कटरा बाजार, कोतवाली तिराहा से होते हुए पुन: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य भवन में संपन्न हुई। यह कार्यक्रम जन जागरूकता के उद्देश्य से किया गया है। जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाए।

इस वर्ष ध्वज संहिता में भी संशोधन किया गया है जिसके अनुसार व्यक्तिगत भावनाओं तथा खुले स्थान पर किए गए ध्वजारोहण को रात में भी ध्वज फहराया जा सकता है। इसके साथ राष्ट्रध्वज को पूरे गौरव और सम्मान के साथ फहराने के निर्देश दिए गए हैं। यह सब इस उद्देश्य से किया जा रहा है की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को राष्ट्रध्वज के साथ अभीभूत हो सके। हर घर तिरंगा से भारतवर्ष में शुद्ध राष्ट्रीयता की भावना और सुदृढ़ होगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ पूरा स्टाफ  एकत्रित रहा। जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा, डॉ. एस.पी.एस. परमार, डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. ऊषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. शिव गोपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम्र अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा, डॉ. कविता परबंदा, एनसीसी केयरटेकर सिद्धू सिंह, बृजेश दोहरे, सत्य प्रकाश, डॉ. संचिन गोयल, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ ऋषभदेव साकेत, विनय अवस्थी, डॉ. पुष्पराज चौरसिया, श्रीमती मंजू सिंह, डॉ. पीयूषा शर्मा, विपिन सिंह, डॉ. अनुराधा चौरसिया एवं समस्तव अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   6 Aug 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story