- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दोहरे हत्याकांड में छोटा राजन बरी,...
दोहरे हत्याकांड में छोटा राजन बरी, जेल में ही रहेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को साल 2009 के दोहरे हत्याकांड से जुड़े मामले में आरोपी माफिया सरगना छोटा राजन व अन्य तीन आरोपियों को बरी कर दिया है। छोटा राजन भले ही इस मामले से बरी हो गया है फिर भी वह जेल में ही रहेगा। क्योंकि उसके खिलाफ और भी कई मामले में चल रहे हैं। इसके अलावा राजन को पत्रकार जे.डे हत्यकांड के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया था। राजन को फिलहाल दिल्ली के तिहाड जेल में रखा गया है। राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया से भारत लाया गया था। विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने मामले से जुड़े चारों आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपियों पर लगे आरोपों को संदेह के परे जाकर साबित करने में नकाम रहा है। इसलिए आरोपियों को बरी किया जाता है।
न्यायाधीश ने कहा कि मामले को लेकर आरोपी छोटा राजन पर आपराधिक साजिश में शामिल होने को लेकर जो आरोप लगाया गया है उसे भी अभियोजन पक्ष साबित करने में नाकाम रहा है। इस मामले में आरोपी छोटा राजन के अलावा जिन तीन आरोपियों को बरी किया गया है उनके नाम मोहम्मद अली शेख, उमैद शेख व प्रणय राणे है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक जुलाई 2009 में शाहिद गुलाम हुसैन उर्फ छोटे मिया की नागपाडा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी आरोपी जब वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे और तीन लोगों पर गोलिया चलाई थी जिसमें सैय्यद अरसद की भी मौत हो गई थी। इस तरह आरोपियों पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगाया गया था।
Created On :   17 Nov 2022 10:23 PM IST