एटीएम लूटने से पहले दबोचे गए छोटू के गुर्गे

पुलिस ने निकाला जुलूस, भेजा जेल एटीएम लूटने से पहले दबोचे गए छोटू के गुर्गे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एनएसए में जेल भेजे गए बदमाश छोटू चौबे की गैंग के चार गुर्गों को सोमवार की देर रात लार्डगंज पुलिस ने भूलन के पास दबोचा। चारों युवक पिस्टल, कट्टा और चाकू से लैस होकर एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मंगलवार की दोपहर पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। जहाँ से चारों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि छोटू चौबे ने हाल ही में नई गैंग बनाई है, जिसमें शहर के कई संभ्रांत परिवारों के 14 से 17 साल के किशोर शामिल हैं। जिनसे छोटू ने शहर में कई चाकू बाजियाँ, हत्या के प्रयास और मारपीट की वारदातें भी करवाई हैं। पुलिस सभी मामलों का रिकॉर्ड तैयार कर रही है, जिसके बाद जेल में बंद छोटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाएँगे।
टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के अनुसार पकड़े गए आरोपी राजा सोनी, सतीश सेन, सत्यम रजक एवं हर्ष उर्फ अंशु यादव हैं। जिनसे एक लोडेड पिस्टल, कट्टा, चाकू, पेचकस, रस्सी, कटर समेत अन्य औजार जब्त किए गए हैं। टीआई श्रीवास्तव ने बताया िक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे विजय नगर में एसबीआई के एटीएम में डकैती डालने का प्लान बना रहे थे।
गैंग का नाम बदला, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब पर डाले वीडियो
टीआई श्रीवास्तव ने बताया िक आरोपियों ने पूछताछ में बताया िक छोटू चौबे ने पहले अपनी गैंग का नाम डबल-2, डबल-2 रखा था। लेकिन हाल ही में उसने अपनी गैंग का नाम किलर थ्री नॉट-2 रख लिया है। उसके कई गुर्गे रोज इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू-ट्यूब पर फिल्मी गानों और डायलॉग के साथ छोटू की पोस्ट डालकर कम उम्र के बच्चों को गैंग में शामिल करते थे। टीआई श्रीवास्तव के अनुसार साइबर सेल से इसकी जाँच कराई गई तो पता चला कि छोटू चौबे ने कम उम्र के कई किशोरों को िपस्टल, कट्टे और चाकू जैसे हथियार बाँटे थे। ऐसे सभी किशोरों की डिटेल्स जुटाकर उनसे हथियार जब्त किए जाएँगे।

 

Created On :   18 Jan 2022 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story