चिकन और किराना दुकानों को किया गया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी 

Chicken and grocery stores sealed - action continues for violation of lockdown
चिकन और किराना दुकानों को किया गया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी 
चिकन और किराना दुकानों को किया गया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही  है। इस दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 43 दुकानों को सील किया गया। इनमें चिकन, चाय-नाश्ता व किराना दुकानें शामिल हैं। वहीं ढाई सौ से अधिक लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद किया गया। सूत्रों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर पूरे जिले में पुलिस द्वारा सख्त पहरा लगाया गया है, साथ ही प्रमुख स्थानों पर चैक पॉइंट्स लगाए गए हैं। रविवार की सुबह 6 बजे से देर शाम तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 43 दुकानें खुली होने व उनमें भीड़ नजर आने पर पुलिस द्वारा दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गए। वहीं मास्क नहीं लगाने व बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले 271 लोगों को पकड़कर एक दिन के लिए अस्थायी जेलों में बंद किया गया। वहीं 2768 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 2 लाख 78 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है।

Created On :   10 May 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story