- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मैदान में उतरे चीफ इंजीनियर...
मैदान में उतरे चीफ इंजीनियर ,ट्रांसफार्मर इनपुट ओर बिजली चोरी की जानकारी ली
By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2021 9:49 AM IST
बिजली के बढ़ते लाइन लॉस पर भड़के पीएस मैदान में उतरे चीफ इंजीनियर ,ट्रांसफार्मर इनपुट ओर बिजली चोरी की जानकारी ली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की राजस्व वसूली की विगत दिनों आयोजित बैठक में पीएस ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर रीजन की बढ़ते लाइन लॉस पर नाराजगी जताई हैं।पीएस संजय दुबे ने रीजन के चीफ इंजीनियर आरके स्थापक को फील्ड में जाकर लाइन लॉस के कारण जानने और इसे कम करने की हिदायत दी। जिसके चलते आज चीफ इंजीनियर श्री स्थापक पूर्व संभाग के कई क्षेत्रों में जाकर बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर इनपुट ओर बिजली चोरी की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधीक्षण यंत्री सुनील त्रिवेदी को बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए।
Created On :   23 Aug 2021 3:19 PM IST
Tags
Next Story