मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सस्पेंड, दो मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों और सुपरवाइजर को नोटिस

Chief Health Inspector suspended, notice to two Chief Sanitary Inspectors and Supervisor
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सस्पेंड, दो मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों और सुपरवाइजर को नोटिस
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सस्पेंड, दो मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों और सुपरवाइजर को नोटिस

दो दिनों में काम सुधारने की चेतावनी वरना सफाई समिति होगी टर्मिनेट
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने बुधवार को एक बार में 4 संभागों का औचक निरीक्षण किया और जहाँ भी लापरवाही मिली, वहाँ के अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही लगातार कम कर्मचारियों से काम कराने वाली सफाई समिति के संचालक को तो साफ चेतावनी दी गई कि दो दिनों में सफाई के कार्य में सुधार आ जाए वरना समिति को टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को सस्पेंड किया गया, जबकि दो स्वच्छता निरीक्षकों और एक सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया है।  निगमायुक्त संदीप जीआर ने सबसे पहले सुहागी जोन की सफाई समिति के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जब उन्होंने  समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति देखी तो ज्ञात हुआ कि अनुबंध के अनुरूप किसी भी वार्ड में सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, इस पर समिति अध्यक्ष को  कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और  सुधार लाने दो दिन की मोहलत प्रदान की गई है, यदि दो दिनों के अंदर माँ नर्मदा साईं सेवा समिति पाटन अपनी व्यवस्था नहीं सुधारती है तो समिति को टर्मिनेट कर समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संभाग क्रमांक 6 दमोहनाका में भी सफाई न मिलने से नाराज कमिश्नर ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक इंद्र कुमार तामिया को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही  निगमायुक्त ने सिविल लाइन  और उसके बाद जलप्लावन वाले संवेदनशील क्षेत्र  गढ़ा और कछपुरा के सभी एरिये का  निरीक्षण किया। इस दौरान  गढ़ा पुरवा, कछपुरा के कुछ हिस्सों में गंदगी नजर आई। लोगों ने  सफाई न होने की शिकायत की जिस पर निगमायुक्त ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक  प्रितेश मसोडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं संभाग क्रमांक 15 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र राज को भी मुख्य मार्गों पर गंदगी दिखाई देने के कारण नोटिस जारी किया गया। निगमायुक्त ने पाटन बायपास तक निरीक्षण किया। 
आज से टंकियों की होगी सफाई
 शहर की सभी उच्चस्तरीय टंकियों की सफाई का कार्य गुरुवार से शुरू हो रहा है। प्रतिदिन 2 से 4 टंकियों की सफाई होगी और यह कार्य 17 जून तक चलेगा। जिस दिन जिन टंकियों की सफाई होगी उस दिन उन टंकियों से सप्लाई वाले क्षेत्रों में शाम को आंशिक जलापूर्ति होगी। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई का कार्य तिथिवार किया जाना है, जिसमें आज 3 जून को ग्वारीघाट टैंक, मदार छल्ला टैंक, बिड़ला टैंक, संजय नगर, इसी प्रकार 4 जून को भीम नगर टैंक, भोला नगर टैंक, त्रिपुरी टैंक, आदि टंकियाँ शामिल हैं।
 

Created On :   3 Jun 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story