- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चीफ जस्टिस ने कोरोना पीडि़त वकीलों...
चीफ जस्टिस ने कोरोना पीडि़त वकीलों के परिजनों को सौंपी राहत की राशि
कोरोना आपदा अधिवक्ता कल्याण कोष से राहत राशि का वितरण शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने बुधवार को कोरोना से पीडि़त वकीलों के परिजनों को राहत राशि वितरण की शुरूआत की। इस मौके पर अधिवक्ता हितेन्द्र धर की पत्नी को 25 हजार और अधिवक्ता अनिल सोनी के भाई को 30 हजार रुपए का चैक सौंपा गया। चीफ जस्टिस के बंगले में आयोजित कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी, जिला बार एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह और अधिवक्ता शशांक वर्मा मौजूद थे। तीनों बार एसोसिएशनों की ओर से कोरोना आपदा अधिवक्ता कल्याण कोष बनाया गया है। इस कोष से कोरोना पीडि़त अधिवक्ताओं की मदद की जाएगी। इस कोष में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने 11 लाख रुपए और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कल्याण कोष में राशि दी है।
Created On :   13 May 2021 5:56 PM IST