चीफ जस्टिस खुद करेंगे एयरपोर्ट का निरीक्षण -जस्टिस शुक्ला भी साथ में जाएंगे, अब सुनवाई 9 दिसंबर को

Chief Justice himself will inspect the airport - Justice Shukla will also go along, now hearing on December 9
चीफ जस्टिस खुद करेंगे एयरपोर्ट का निरीक्षण -जस्टिस शुक्ला भी साथ में जाएंगे, अब सुनवाई 9 दिसंबर को
चीफ जस्टिस खुद करेंगे एयरपोर्ट का निरीक्षण -जस्टिस शुक्ला भी साथ में जाएंगे, अब सुनवाई 9 दिसंबर को

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करने खुद चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला जाएंगे। शुक्रवार को एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर वर्ष 2004 से चल रहे एक मामले पर सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने यह मंशा जताई। बैंच ने कहा है कि 9 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई से पहले संबंधितों को सूचना देने के बाद हवाई अड्डे का अवलोकन किया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश
गौरतलब है कि इंजीनियर सुधीरचंद्र दत्त की ओर से वर्ष 2004 में दायर इस मामले पर हाईकोर्ट ने पूर्व में एएआई से पूछा था कि किस तरह डुमना के मौजूदा हवाई अड्डे को घरेलू हवाई अड्डा और फिर दूसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सकता है। दो चरणों में इसलिए, ताकि फ्लाईट का इस्तेमाल करने वाले पैसेंजरों के समय और खर्च की बचत हो सके। मामले पर शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्तासिद्धार्थ दत्त, केन्द्र सरकार की ओर से अधिवक्ता विक्रम सिंह, राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता हिमान्शु मिश्रा, एएआई की ओर से अधिवक्ता अनूप नायर और नगर निगम की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह हाजिर हुए। श्री नायर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पर गौर करने के बाद युगलपीठ ने खुद एयरपोर्ट का निरीक्षण करने की मंशा जताकर सुनवाई 9 दिसंबर तक के लिए मुलतवी कर दी।
रनवे एक्स्टेंशन के बाद उतरेगी एयरबस 320
एएआई की स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि डुमना का रनवे अभी 1988 मीटर का है, जिसे बढ़ाकर 2750 मीटर किया जाएगा। रनवे का विस्तार होने के बाद वहां पर एयरबस 320 जैसे बड़े हवाई जहाज आसानी से उतर सकेंगे। वहां पर काम तेज गति से चल रहा है जिसके वर्ष 2021 तक पूरा होने की संभावना है।
 

Created On :   23 Nov 2019 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story