पचमढ़ी जिला होशंगाबाद में मुख्य न्यायाधीश ने सेशन्स हाउस का कियर लोकार्पण

Chief Justice inaugurated session house in Pachmarhi district Hoshangabad
पचमढ़ी जिला होशंगाबाद में मुख्य न्यायाधीश ने सेशन्स हाउस का कियर लोकार्पण
पचमढ़ी जिला होशंगाबाद में मुख्य न्यायाधीश ने सेशन्स हाउस का कियर लोकार्पण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज पचमढ़ी में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति अजय मित्तल जी के द्वारा सेशन्स  हाउस का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि पचमढ़ी सेशन्स हाउस की परिकल्पना भारत के मुख्य न्यायाधिपति श्री शरद ए बोबड़े द्वारा की गई थी  जिसे मूत्र्त रूप आज म प्र के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा प्रदान किया गया। सेशन्स हाउस मे पचमढ़ी भ्रमण पर आने वाले जिला न्यायालय के सेवारत एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीशगण रुक सकेंगे। इसके पहले पचमढ़ी भ्रमण पर आये न्यायाधीशगण को होटल में रुकना पड़ता था। पचमढ़ी पहला पर्यटक स्थल है जहॉ सेशन्स हाउस का निर्माण किया गया है। मुख्य न्यायाधीश द्वारा सेशन्स हाउस का भ्रमण कर वहॉ की व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रश?सा की गई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल श्री राजेन्द्र कुमार वाणी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष म प्र न्यायाधीश संघ जिला इकाई होशंगाबाद श्री चंद्रेश कुमार खरे , ए.डी.जे. श्री आदेश कुमार जैन, ए.डी.जे. श्री डी.पी.एस. गौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु कौशल एवं मजिस्ट्रेट पचमढ़ी श्री कुसुमहर चक्रवर्ती उपस्थित थे।
 

Created On :   29 Aug 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story