चीफ जस्टिस ने लॉन्च किया हाईकोर्ट का मोबाइल एप

Chief Justice launched mobile app of High Court
चीफ जस्टिस ने लॉन्च किया हाईकोर्ट का मोबाइल एप
चीफ जस्टिस ने लॉन्च किया हाईकोर्ट का मोबाइल एप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के मोबाइल एप को लॉन्च किया। वर्चुअल तरीके से आयोजित इस कार्यक्रम  में हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज प्रकाश श्रीवास्तव के साथ ही इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ के न्यायाधीश भी शामिल हुए।  प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के मोबाइल एप में डिस्प्ले बोर्ड, जजमेंट, ऑर्डर, केस स्टेटस, कॉज लिस्ट, कॉपिंग, केविएट, डिफॉल्ट, माय डायरी, फ्री टैक्स्ट जैसी सुविधाएँ हैं। हाईकोर्ट में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान ई-फाइलिंग की सुविधा प्रारंभ की गई थी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने कहा कि हाईकोर्ट के मोबाइल एप से वकीलों के साथ ही पक्षकारों को भी सुविधा मिलेगी।
 

Created On :   2 March 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story