सालसा के कैलेण्डर का चीफ जस्टिस ने किया विमोचन

Chief Justice released the calendar of Salsa
सालसा के कैलेण्डर का चीफ जस्टिस ने किया विमोचन
सालसा के कैलेण्डर का चीफ जस्टिस ने किया विमोचन

 
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए वर्ष 2020 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने सोमवार को किया। हाईकोर्ट के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में हुए इस कार्यक्रम में मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजय यादव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस
सुजय पॉल भी मौजूद थे।
 यह कैलेण्डर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों की गतिविधियों का संक्षिप्त रूप है, जिसका वितरण समस्त राज्य प्राधिकरणों एवं शासन के समस्त विभागाध्यक्षों को किया जावेगा, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में उनका समुचित समन्वय एवं सहयोग प्राप्त हो सके। इसके साथ ही इस कैलेण्डर के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचायी जा सके। इस कैलेण्डर के अलावा राज्य प्राधिकरण द्वारा माह अक्टूबर 2018 से माह अक्टूबर 2019 तक प्रकाशित न्यूजलेटर, साइबर अपराध से संबंधित पुस्तक -जरा सी सावधानी एवं मौलिक कर्तव्यों पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु निर्मित पेन स्टेण्ड का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों के साथ प्राधिकरण की सदस्य सचिव श्रीमती गिरिबाला सिंह, उपसचिव डी.के.सिंह, अरविंद श्रीवास्तव एवं मनीष कौषिक भी उपस्थित थे।
 

Created On :   7 Jan 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story