झुनझुनवाला के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, ब्रिज कैंडी अस्पताल में थे भर्ती

Chief Minister expressed grief over the death of Jhunjhunwala
झुनझुनवाला के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, ब्रिज कैंडी अस्पताल में थे भर्ती
शोक झुनझुनवाला के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, ब्रिज कैंडी अस्पताल में थे भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। रविवार को झुनझुनवाला का 62 साल आयु में ब्रिज कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झुनझुनवाला ने मध्यमवर्गीय परिवारों में शेयर बाजार में निवेश की रूचि पैदा किया था। झुनझुनवाला के निधन से सामान्य निवेशकों ने  अपना मार्गदर्शक खो दिया है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार केवल अमीरों के लिए नहीं बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी है। इस बात को झुनझुनवाला ने साबित किया है। झुनझुनवाला ने बहुत छोटे निवेश से इस क्षेत्र में शुरुआत की थी। जिसके बाद निवेश का अध्ययन करके अपना एक मुकाम हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेयर बाजार मतलब केवल सट्टा बाजार का निवेशक नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में निवेश का बड़ा योगदान होता है। उस दृष्टि से झुनझुनवाला ने मध्यमवर्गीय निवेशकों को दिशा दिखाई थी। जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके निधन पर शोख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग और आर्थिक विकास के क्षेत्र में झुनझुनवाला के योगदान को याद किया जाएगा। 

Created On :   14 Aug 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story