सेक्युलरिज्म के पक्ष में खड़े होने पर मुख्यमंत्री उद्धव की हो रही जमकर प्रशंसा

Chief Minister Uddhav being praised for standing in favor of secularism
सेक्युलरिज्म के पक्ष में खड़े होने पर मुख्यमंत्री उद्धव की हो रही जमकर प्रशंसा
सेक्युलरिज्म के पक्ष में खड़े होने पर मुख्यमंत्री उद्धव की हो रही जमकर प्रशंसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के दबाव में न आकर सेक्युलरिज्म के पक्ष में खड़े रहने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राज्य के 104 लेखक, विचारक, वैज्ञानिक, उद्यमी और व्यापारियों ने प्रशंसा की है। इन सभी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अभिनंदन किया है। पत्र में कहा गया है कि जब श्रद्धा का मुद्दा होता है, तो ठोस रूप से राजनीतिक भूमिका लेना कठिन होता है। राज्यपाल चाहते थे कि आप लोगों की श्रद्धा के पक्ष में खड़े रहे। लेकिन आप सेक्युलरिज्म के पक्ष में खड़े रहे। आपने राज्यपाल को भी इस बारे में स्पष्ट शब्दों में इसका एहसास कराया। इसके लिए हम आपका अभिनंदन करते हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वालों में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता वरिष्ठ मराठी साहित्यकार भालचंद्र नेमाडे, लेखक रंगनाथ पठारे, लेखक नीरजा, उद्यमी अनिष पटवर्धन, वैज्ञानिक व शिक्षाविशेज्ञ डॉ.हेमचंद्र पधान, लेखक जयंत पवार, शिक्षा सलाहकार आशुतोष शिर्के, सामाजिक कार्यकर्ता मुक्ता दाभोलकर, बैंक विशेषज्ञ विश्वास उटगी, आर्थिक सलाहकार भूषण ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल हैं। इससे पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंदिर खोलने की मांग की थी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पूछा था कि आप अचानक सेक्युलर हो गए हैं? जिस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि मुझे मेरे हिंदुत्व के लिए आपके प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। 
 

Created On :   23 Oct 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story