जेईसी के 75वें वर्ष में प्रवेश पर छात्रों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

Chief Minister will interact with the students on the admission in 75th year of JEC
जेईसी के 75वें वर्ष में प्रवेश पर छात्रों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
जेईसी के 75वें वर्ष में प्रवेश पर छात्रों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज 7 जुलाई को अपने 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस दिन से लेकर अगले वर्ष 6 जुलाई 2022 तक पूरे साल कॉलेज में प्लेटीनम जुबली महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान कॉलेज के छात्रों से युवा संवाद करेंगे और प्लेटीनम जुबली वर्ष 2021-22 का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंिधया, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी भी मौजूद रहेंगे। कॉलेज के अध्ययनरत छात्रों ने शहर को किया गौरवान्वित- मीडिया प्रभारी इंजी. तरूण आनंद के अनुसार कार्यक्रम के संबंध में आयोजित ऑनलाइन पीसी में भूतपूर्व छात्र  भी जुड़ेंगे।  जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों  में एचसीएल के संस्थापक पद्म भूषण अजय चौधरी, ब्रह्मोस के सीईओ सुधीर मिश्रा, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड से सेवानिवृत्त चेयरमैन द्वय  सुनील चौरसिया,  प्रफुल्ल श्रीवास्तव,  प्रशांत पोल, सुनील तिवारी, मंजीत सिंह, संजीव काले, डी सी जैन, विश्वनाथ दुबे, सी वी भावे, शरद यादव, फिल्म कलाकार शरत सक्सेना, अनुपम श्रीवास्तव आदि उल्लेखनीय हैं। 1951 में पास हुए प्रथम बैच के छात्र संतोष गुप्ता इस कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से आमंत्रित हैं।

Created On :   6 July 2021 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story