मुख्यमंत्री बालासाहेब की पुण्यतिथि से एक दिन पहले जाएंगे स्मृति स्थल

Chief Minister will visit Smriti Sthal a day before Balasahebs death anniversary
मुख्यमंत्री बालासाहेब की पुण्यतिथि से एक दिन पहले जाएंगे स्मृति स्थल
शिवाजी पार्क मुख्यमंत्री बालासाहेब की पुण्यतिथि से एक दिन पहले जाएंगे स्मृति स्थल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि से एक दिन पहले बुधवार को ही दादर के शिवाजी पार्क मैदान में स्थित उनके स्मृति स्थल पर जाएंगे। मुख्यमंत्री दादर में महापौर बंगले में बनने वाले बालासाहेब ठाकरे के स्मारक का निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे। बालासाहेब की पुण्यतिथि गुरुवार को है। हर साल बालासाहेब की पुण्यतिथि पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे स्मृति स्थल पर जाते हैं। इस साल भी उद्धव बालासाहेब की पुण्यतिथि पर स्मृति स्थल पर जाएंगे। मगर मुख्यमंत्री बुधवार को बालासाहेब के स्मृति स्थल पर जाकर नमन करेंगे। माना जा रहा है कि शिवसेना के दोनों गुटों में टकराव से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले बालासाहेब के स्मृति स्थल पर जाने का फैसला किया है। इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि हम लोग नहीं चाहते हैं कि बालासाहेब की पुण्यतिथि अप्रिय घटना घटे। हम लोग बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले स्मृति स्थल पर जाने का फैसला लिया है। 

Created On :   15 Nov 2022 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story