बागी विधायकों से मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा- लौट आओ, बैठकर करेंगे बात 

Chief Ministers emotional appeal to rebel MLAs - Uddhav said - come back, will sit and talk
बागी विधायकों से मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा- लौट आओ, बैठकर करेंगे बात 
भावनात्मक अपील बागी विधायकों से मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा- लौट आओ, बैठकर करेंगे बात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बगावत करके गुवाहाटी में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों को मुंबई वापस लौटने के लिए एक बार फिर से भावनात्मक अपील की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने एक संदेश जारी कर कहा कि शिवसेना के परिवार प्रमुख के रूप में मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूं। मैं परिवार प्रमुख के रूप में कह रहा हूं कि अब भी समय गया नहीं है। मेरी अपील है कि आप सभी लोग मुंबई आएं और मेरे सामने बैठे। शिवसेना के कार्यकर्ताओं और जनता के मन के भ्रम को दूर करें। इससे निश्चित रूप से रास्ता निकलेगा। हम सब मिलकर रास्ता खोजेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख और परिवार प्रमुख के रूप में आज भी आपकी चिंता है। आप लोग पिछले कई दिनों से गुवाहाटी में फंसे पड़े हैं। आप लोगों के बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आई रही है। आप लोगों में से कई लोग संपर्क में हैं और अब भी मन से शिवसेना में हैं। आप में से कई विधायकों के परिवार के सदस्यों ने संपर्क करके मुझे आप लोगों के मन की भावना से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के बहकावे में न आए। शिवसेना ने जो सम्मान आपको दिया है वह सम्मान किसी और दल में नहीं मिलेगा। यदि आप मुझसे सामने आकर मिलेंगे तो रास्ता निकल सकता है। मेरे सामने आकर मुझसे चर्चा कीजिए, हम मिलकर रास्ता निकालेंगे। 

एकनाथ शिंदे ने खारिज की उद्धव की अपील 

मुख्यमंत्री के भावुक अपील पर बागी विधायकों का नेतृत्व करने वाले कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे का दिल पसीजता नजर नहीं आ रहा है। शिंदे ने ट्वीट करके कहा कि एक ओर आपके पुत्र व राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना के प्रवक्ता-सांसद संजय राऊत ने बालासाहब ठाकरे के शिवसैनिकों को सुअर, नाली की गंदगी, भैसा, कुत्ता, जाहिल, विधायकों के शव लाने और उनके पिता के बारे में निजी टिप्पणी कर रहे हैं और दूसरी तरफ हिंदू विरोधी महाविकास आघाड़ी सरकार को बचाने के लिए विधायकों से सुलह के लिए अपील किया जा रहा है। इसका मतलब क्या है?

 

Created On :   28 Jun 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story