- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर गरमाई...
हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर गरमाई राजनीति के बीच मुख्यमंत्री की बीकेसी में होगी सभा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर गरमाई राजनीति के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार शाम को शिवसेना की सभा को संबोधित करेंगे। शिवसेना की ओर से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मैदान में सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में मुख्यमंत्री शिवसेना के शिवसंपर्क अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। लेकिन सभा में मुख्यमंत्री के निशाने पर भाजपा और मनसे होगी। आगामी मुंबई मनपा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री की सभा को काफी अहम माना जा रहा है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से यह पहला मौका होगा, जब मुख्यमंत्री पक्ष प्रमुख के रूप में शिवसेना की बड़ी सभा में हिस्सा लेंगे। शिवसेना की विधायक मनीषा कांयदे ने कहा कि विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री पर निजी हमले कर रहा है। सभा में मुख्यमंत्री अपने ऊपर हो रहे हमले और सरकार की आलोचना के बारे में विपक्ष को करारा जवाब देंगे। वहीं भाजपा के विधायक राम कदम ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री शिवसेना की सभा में आरोप -प्रत्यारोप करने के बजाय बीते ढाई सालों में राज्य का हुई विकास के बारे में बताएंगे। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा विधायक अबू आजमी रात 8 बजे बांद्रा की ललकार रैली को संबोधित करेंगे।
Created On :   13 May 2022 9:56 PM IST