अधिकारियों को CS की दो टूक, काम पर ध्यान दें स्वागम पर नहीं

chief Secretary VP Singh of mp warn to officers
अधिकारियों को CS की दो टूक, काम पर ध्यान दें स्वागम पर नहीं
अधिकारियों को CS की दो टूक, काम पर ध्यान दें स्वागम पर नहीं

डिजिटल डेस्क सतना। प्रदेश के प्रमुख सचिव वीपी सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग दो घंटे देरी से सतना पहुंचे। जिस प्लेन से उनको आना था उसी प्लेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आना था। मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर में उतरे और उसी प्लेन से प्रमुख सचिव सतना पहुंचे। यहां संभागायुक्त एसके पॉल, कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षहगणकर, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, एडिशनल एसपी गुरकरन सिंह, एसडीएम बलवीर रमन ने जब उनकी आगवानी की तो सीएस ने कहा कि आप लोग यहां क्यों आ गए। सभी को बैठक में होना चाहिए था। कोई एक जन आ जाता, उतना ही पर्याप्त था। बाकी लोगों को काम पर ध्यान देना चाहिए था ।
कुर्सी का संकट
संभागीय बैठक जब शुरू हुई, तब कलेक्ट्रेट के बड़े हाल में कुर्सी का संकट सामने आया। जिसके चलते प्रभारी नायब तहसीलदारों को मिनी हॉल में बैठने की व्यवस्था बनाई गई। इसके बाद भी मुख्य हाल की कुर्सियां जब खाली दिखीं तब नायब तहसीलदारों को भी बुला लिया गया।
सब कुछ अच्छा ही अच्छा
सतना से रवाना होते समय प्रमुख सचिव ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है, अच्छा काम करने के लिए युवा अधिकारियों को भेजा गया है, और भी कुछ युवा अधिकारी आएंगे। उन्होंने कहा कि नजूल की जमीनों पर अतिक्रमण का मामला मेरे संज्ञान में है, जिसमें बेदखली कार्यवाही शीघ्र होगी। महज डेढ़ मिनट की चर्चा में प्रमुख सचिव ने कहा कि वे स्वयं प्रमुखता के साथ शिकायतों का निराकरण करने का काम कर रहे हैं।
और जब छूटा बैग....
जाते समय सीएस का बैग छूट गया। बैग गाड़ी में ही रखा था, अचानक प्लेन में चढ़ जाने के बाद जब उन्हें याद आया तो वे स्वयं प्लेन से उतरे और बैग के बारे में पूछा, तब एकाएक अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एसडीएम का गार्ड बैग लेकर प्लेन के मुख्य गेट पर पहुंचा।
फ्यूज उड़ा, एमडी तक पहुंची बात
सीएस की बैठक के दौरान बिजली के वायर में लगे कट आउट का फ्यूज उड़ जाने के कारण कलेक्ट्रेट में करीब डेढ़ बजे बिजली गुल रही, हालांकि इस बीच बिजली की आवा-जाही जारी रही। बिजली बन्द होने का यह मामला विद्युत कम्पनी के एमडी तक पहुंच गया। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के इंडम द्वारा ठीक कराया गया। जबकि बिजली व्यवस्था के लिए पहले से ही विद्युत कम्पनी द्वारा पतेरी सब स्टेशन में तकनीकी अमले के साथ अधिकारी तैनात कर दिए गए थे।

 

 

Created On :   25 Jan 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story