मुख्य सचिव को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार, सीएमओ ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव 

Chief Secretary will get three - month of service extension
मुख्य सचिव को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार, सीएमओ ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव 
मुख्य सचिव को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार, सीएमओ ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फरवरी महीने में होने वाले विधानमंडल अधिवेशन और राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार मिलना तय हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इससे जुड़ा आदेश 30 या 31 जनवरी तक जारी हो सकता है। जैन 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अप्रैल-मई महीने में होने वाले आम चुनाव उससे पहले बजट सत्र और सूखाग्रस्त इलाकों में लागू की गई विभिन्न योजनाओं के चलते जैन को सेवा विस्तार देने का फैसला लिया गया है। अगर जैन को सेवा विस्तार मिला तो वे इसे हासिल करने वाले चौथे मुख्य सचिव होंगे। इससे पहले जॉनी जोसेफ, जयंत बांठिया को छह-छह महीने और स्वाधीन क्षत्रिय को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक सरकार चुनावी साल में ज्यादा प्रशासनिक फेरबदल के पक्ष में नहीं है।

 

Created On :   27 Jan 2019 10:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story